¡Sorpréndeme!

बड़ी जीत की करीब पहुंची Draupadi Murmu,आदिवासी कार्ड के सामने ढेर हुई विपक्षी एकता|India News|

2022-07-13 52,698 Dailymotion

President Election के जरिए विपक्ष की कोशिश एकजुट होने की थी। हालांकि इस चुनाव में राजग की ओर से द्रौपदी मुर्मू के रूप में लगाए गए आदिवासी और महिला दांव ने विपक्ष की एकता तार-तार कर दी। विपक्ष में पड़ी फूट के कारण मुर्मू बड़ी जीत की ओर बढ़ रही हैं।
#draupadimurmu #yashwantsinha #mamatabanerjee #amarujala #presidentelection2022